
गणपति मूर्ति विसर्जन के बाद गणपति बप्पा की मूर्ति झील किनारे गंदगी में मिलने का संयुक्त व्यापार मंडल ने कड़ा संज्ञान लिया है। गणपति मूर्ति विसर्जन के बाद झील के किनारे गंदगी के ढेर में मिली भगवान गणेश जी की मूर्ति को लेकर शहर के लोगों ने इसे सनातन धर्म और आस्था पर गहरी चोट करार दिया है। संयुक्त व्यापार मंडल ने इस बात का कड़ा संज्ञान लेते हुए हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन और सनातनी विद्वानों से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव बब्बू पंसारी ने बताया कि बुधवार गणेश जी मूर्ति झील के किनारे पड़ी गंदगी की ढेर में पड़ी हुई थी। उन्होंने मूर्ति को वहां से उठाया और उसे स्वच्छ पानी और गंगाजल से धोकर अपने एक मित्र व्यापारी की दुकान के पूजा वाले स्थान पर रखा। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़े लिखे हिंदू समाज के लोगों से इस तरह की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। यह कतई सही नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि झील के किनारे गश्त बढ़ाई जाए और तरह की हरकतें करने वाले लोगों पर नजर बनाए रखें ताकि ऐसी घटना फिर से न हो।

Author: Daily Himachal News
About The Author
