करसोग, 30 जुलाई, (रश्मिराज भारद्वाज)
मंडी जिला के करसोग में शुक्रवार रात से जारी भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। यहां लगातार जारी बारिश की वजह से उप तहसील बगशाड के अंतर्गत भनौती के समीप भूस्खलन होने से बगशाड-सेरी सड़क बंद हो गई है। जिस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहन फंस गए हैं। भूस्खलन के कारण शलानी से शिमला जाने वाली बस भी अभी सड़क पर खड़ी है। इसी तरह से दूध की सप्लाई पर लगी गाड़ी भी आधे रास्ते में फंस चुकी है। जिस कारण सेरी, नाग ककनो सहित अन्य स्टेशनों में आए किसानों को दूध वापस घर ले जाना पड़ा। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। मौसम विभाग ने जिला मंडी में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोगों को नदियों के किनारे न जाने और पहाड़ों पर न जाने को हिदायत दी गई है। इस बारे में सभी प्रधानों को भी सूचित किया गया है।
चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता राहुल जजिया का कहना है कि इस बारे में फील्ड अधिकारी को निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की मलवा हटाकर सड़क को जल्द बहाल किया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी न हो।