मंडी 29 जुलाई : लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए 31 जुलाई प्रातः 6 बजे से परियोजना के सभी गेट खोले जायेगें। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, थलौट ने देते हुए बताया कि यह कार्य 31 जुलाई सुबह 6 बजे से आगामी 18 घंटे तक जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अवधि के दौरान ब्यास नदी के समीप न जाएं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 231