
जोगिंद्रनगर 29 जुलाई: सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिंद्रनगर के लिये नेर-घरवासड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने 50 से अधिक पुस्तकें भेंट की है। विजय भाटिया ने सार्वजनिक पुस्तकालय संचालन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा की उपस्थिति में यह पुस्तकें भेंट की हैं। सार्वजनिक पुस्तकालय में सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, सीडीएस व एनडीए सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिये ये पुस्तकें लाभप्रद साबित होंगी। एसडीएम ने सहयोग प्रदान के लिये जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिये विभिन्न तरह की पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इस दिशा में वे निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकालय के सुचारू संचालन एवं पुस्तकों सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं जुटाने में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग निरन्तर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने भी पुस्तकालय को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये पुस्तकों के माध्यम से अपना अहम योगदान दिया है। इस नेक कार्य के लिये विजय भाटिया का आभार जताया तथा आशा व्यक्त की समाज के अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेकर पब्लिक लाइब्रेरी में पुस्तकों सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं जुटाने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने के लिये आगे आएंगे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
