
डेली हिमाचल न्यूज़ : दिल्ली
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे और मतगणना 4 जून को होगी. वही, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों के लिए भी चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने सभी चार सीटों पर वोटिंग और नतीजों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में सभी सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी। यानी हिमाचल की सभी चार सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी। इसके साथ ही विधानसभा की 6 सीटों पर भी उपचुनाव होगा।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,264
