डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह
2018 बैच के युवा पुलिस अधिकारी रजत राणा ने थाना प्रभारी (एसएचओ) औट का कार्यभार संभाल लिया है। रजत राणा मूलतः कांगड़ा जिला के बैजनाथ के रहने वाले हैं और 2022 से मंडी जिला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले बल्ह और पधर थाने में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रजत राणा ने पेपर लीक मामले की जांच में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही नशे का काला कारोबार करने वालों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। रजत राणा ने बताया कि औट थाना प्रभारी के नाते वे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने की दिशा में कार्य करेंगे। गुनाह करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में नशे का काला कारोबार करने वालों को चेताया कि यदि इन लोगों ने इस कारोबार को बंद नहीं किया तो फिर उन्हें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। क्षेत्र से होकर जो नेशनल हाईवे गुजरता है वहां पर ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में हाईवे पर गश्त बढ़ाई जाएगी। यातयात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। अवैध खनन की रोकथाम के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।