सुंदरनगर का युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में करेगा हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग स्पर्धा में प्रदेश की पुरुष टीम में सुंदरनगर का युवा खिलाड़ी राजवीर सिंह चौहान 18 से 24 मार्च तक नोएडा यूपी में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में 70 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। राजवीर सिंह चौहान के पिता विवेक चौहान स्वयं राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं वह खेल कोटे से जेल पुलिस विभाग बिलासपुर में कार्यरत है। सुंदरनगर उपमंडल के भरजवाणु गांव से एक और उभरता हुआ खिलाड़ी राजवीर सिंह चौहान बिलासपुर में अपने पिता की देखरेख में बॉक्सिंग की बारीकियां सीख रहा है । इससे पहले भी राजवीर सिंह चौहान डीएवी नेशनल 2024 करनाल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। सुंदरनगर बॉक्सिंग जगत में एक विशेष पहचान रखता है जहां से अनेकों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्पन्न हुए हैं। ओलंपियन आशीष चौधरी भी सुंदरनगर से ही संबंध रखते हैं। सुंदरनगर क्षेत्र के राजवीर सिंह चौहान नए युवा चैंपियन के रूप में उभरे हैं। परिवार में खुशी की लहर है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!