
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान और ईवीएम संचालन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने, अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मत के महत्व और ईवीएम संचालन की विधि के बारे जागरूक करने के लिए उपमंडल में ईवीएम अवेयरनेस टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 27- सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र 31- नालनी, 32- मलोह-I, 33-मलोह-II तथा 34- भनवाड़ के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ट माध्मिक पाठशाला मलोह तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला भनवाड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनमानस को ईवीएम मशीन के बारे में बताया गया तथा उन्हें वोटिंग करने का अभ्यास भी करवाया गया। स्थानीय जनता को ईवीएम अवेयरनेस टीम के द्वारा ईवीएम/वीवीपैट की कार्य प्रणाली के बारे में जागरूक किया गया। अवेयरनैस टीम ने नागरिकों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी से भी अवगत करवाया।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 530
