डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला का एक 19 वर्षीय युवक रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गया है परिजनों ने सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर सांझा कर उसे ढूंढने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार जिला के धर्मपुर क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय राहुल उर्फ संकेत पुत्र संत राम गांव गलु (छपाणु) तहसील धर्मपुर रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गया है. जिस कारण परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा गया है। परिजनों के अनुसार बीते 26 अप्रैल को राहुल उर्फ संकेत एटीएम से पैसे निकालने के लिए बाजार गया था लेकिन जब वह शाम तक वापिस नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया। परिजनों ने बताया कि राहुल की अंतिम लोकेशन सरकाघाट जाहु पाई गई है। अब परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की तस्वीर सांझा कर उसे ढूंढने की गुहार लगाई है। वही, डीएचएन24×7 डेली हिमाचल न्यूज़ भी आपसे आग्रह करता हैं कि अगर किसी को लापता युवक कहीं दिखता है तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें 8219654085