डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा बॉडीबिल्डिंग महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नाचन विधायक विनोद कुमार और विशेष अतिथि के रूप में फिट ऑफ फायर फाउंडेशन के एमडी अमित भाटिया, वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के महासचिव व मिस्टर कोलकाता रविंदर सिंह उपस्थित रहे। बॉडीबिल्डिंग महोत्सव में पहुंचने पर नाचन विधायक विनोद कुमार को फेडरेशन के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ विधायक विनोद कुमार व “फीट ऑफ फायर” फाउंडेशन के एमडी अमित भाटिया ने युवाओं और एथलीट्स को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। बॉडीबिल्डिंग महोत्सव में मंडी जिला के बहुत से खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने फिटनेस का दमदार प्रदर्शन किया।
अपने संबोधन में विधायक विनोद कुमार ने वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के पदाधिकारीयों को बॉडीबिल्डिंग महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए क्योंकि आज का युवा नशे के दल दल में फंस रहा है नशे से दूर रहने का एक ही साधन है कि युवा इस तरह की गतिविधियों सहित खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग ले। वही, विधायक विनोद कुमार ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में दम खम दिखाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। वही, “फीट ऑफ फायर” के एमडी अमित भाटिया ने युवाओं के समक्ष अपने विचार रखे और अपना अनुभव सांझा किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।
वही, फीट ऑफ फायर फाउंडेशन की स्टूडेंट आनवी ने मिस मंडी और किड्स फैशन शो में यक्ष रनाउत नेविजेता का ख़िताब अपने नाम किया।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 682