
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
शहर की सरकार नगर निगम मंडी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है। शहर की सरकार का अपने कार्यकाल का यह चौथा व महापौर वीरेंद्र भट्ट का यह पहला बजट है। जिसमें महापौर वीरेंद्र भट्ट ने मंगलावर को नगर निगम सभागार में हुई साधारण बैठक के दौरान निगम के 15 वार्डों के लिए 75 करोड़ 26 लाख 3 हजार का बजट पेश किया। इस बैठक में नगर निगम के सभी वार्डां के पार्षदों सहित मनोनीत पार्षर्दों ने भाग लेकर बजट पर अपने सुझाव भी दिए। बजट पेश करने के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। इस वित्तीय वर्ष में हरेक वार्ड में विकास करवाने के लिए 1 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी।इस मौके पर उन्होंने सरकार से नगर निगम में शामिल किए गए नए वार्डो के विकास के लिए सरकार से 15 करोड़ रूपये की भी मांग रखी। पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार की ओर से 2 करेाड़ 80 लाख रूपये ही प्राप्त हुए थे। जिससे नगर निगम में शामिल किए गए ग्रामीण क्षे़ंत्रो में विकास कार्य मंद पड़े हुए हैं। शहरवासी को बंदरोें व कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए बंदरों व कुत्तों को पकड़ने व युवाओं को स्वावलंबी बनाने लिए के लिए बजट में 20-20 लाख का प्रावधान किया गया है।
ओला और उबर ऐप की तर्ज पर मंडी शहर में नई सुविधा शुरू की जाएंगी, जिसके लिए परिवहन विभाग के साथ वार्ता जारी है। इसके साथ ही मंडी शहर में पर्यटन कारोबार को बढावा देने के लिए बिंद्रावनी से शहर तक रिवर राफ्टिंग का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक के दारौर कई पार्षदों ने नगर निगम में जोड़े गए नए वार्डों को 2 साल और टैक्स के दायरे से बाहर करने की भी मांग उठाई।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 385
