
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
राज्य सभा सीट को लेकर मंगलवार को मतदान हो रहा है एक तरफ भाजपा जहां जीत का दावा कर रही है वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और विरोध में वोट डालने का मतलब सौदे बाजी करार दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायक सुदर्शन बबलू की तबियत खराब है वह अस्पताल में भर्ती है। मेरी उनसे बात अभी नहीं हुई है। अभी मैं उनसे बात करूंगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायको ने पार्टी की विचारधारा के अनुसार ही वोट डाला है। जब परिणाम आएगा तभी पता चलेगा। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में अंतरात्मा नाम की कोई चीज नहीं है। वहा पैसा ही अंतरात्मा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी के विरोध वोट डालता है तो इसका मतलब कहीं ना कहीं कोई सौदेबाजी की होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अंतरात्मा नहीं बल्कि पार्टी की विचारधारा को सुना जाता है।


Author: Daily Himachal News
