
सुंदरनगर : सुंदरनगर के छातर गांव में महिला द्वारा दो वर्ष की बेटी सहित फंदा लगा आत्महत्या करने के मामले में शुक्रवार को हिरासत में लिए गए पति, सास व ससुर को शनिवार देर शाम स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां आरोपियों से पूछताछ शेष रहने के चलते पुलिस की मांग पर अदालत ने उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि छातर गांव में शुक्रवार दोपहर 22 वर्षीय डिंपल ने अपनी 2 वर्षीय बेटी के साथ घर के स्टोर रुप में फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पति विनय कुमार, सास रीता देवी और ससुर कृष्ण लाल पर आरोप है कि वह मृतका को निचली जाति का बता कर उसके साथ मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिसके कारण ही महिला ने खुद को और अपनी बेटी को फंदा लगा अपनी जान दे दी। मायका पक्ष की ओर से पिता तुलसी राम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है। जिसके उपरांत उन्हें देर शाम अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने आरोपियों को 4 दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है।

Author: Daily Himachal News
