MANDI NEWS : डीनक के डुगराई में मुस्लिम समुदाय के लोगों नें एक दूसरे के गले मिलकर अदा की ईद……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : बकरीद उत्सव मंडी जिला में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के बहुल क्षेत्र डीनक के डुगराई गांव की मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद अदा की ।इस अवसर पर मस्जिद में पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी जिला मंडी के प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने भी ईद के अवसर पर इस समुदाय के लोगों के गले मिलकर उनको बधाई दी और सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस पावन बेला पर मस्जिद के मौलवी नूर अहमद ने अपने संदेश में देश और प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए इस ईद के उत्सव पर बधाई दी और मंगल कामना की। मस्जिद के मौलवी नूर अहमद ने कहा कि यह उत्सव प्यार मोहब्बत का पैगाम देता है और आपसी भाईचारे का पैगाम देती है।

उन्होंने कहा कि ईद का मतलब खुशी और यह खुशी बार-बार आती है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर सब  एक जगह पर एकत्रित होकर नमाज अता करते हैं।  इस तरह के उत्सव के आयोजनों में शामिल होने से एक ही संदेश जाता है कि इंसान किसी भी जाति धर्म समुदाय से संबंधित हो आपस में प्यार और मोहब्बत से रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर सब की खुशहाली उन्नति और तरक्की की अल्लाह से कामना की।

इस अवसर पर बीडीसी सदस्य ताहिर अंसारी, प्रधान रफीक मोहम्मद, पूर्व प्रधान असलम, पूर्व प्रधान लियाकत अली, पूर्व प्रधान फजलदीन मुमताज, मोहम्मद असगर अली, हसन अली सहित स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और समुदाय संगठनों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!