
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला के बलद्वाडा में एक कार नाले में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 4 बजे स्विफ्ट कार नंबर एचआर 85 डी 6421 पर सवार होकर दो लोग काम के सिलसिले में कहीं जा रहे थे इस दौरान कार सत्संग भवन धुरखड़ी (बलद्वाडा) के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर साथ लगते नाले में गिर गई। जिस कारण एक व्यक्ति की मौक जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से बलद्वाडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र कुलदीप व घायल की पहचान किरण कुमार पुत्र बलवीर निवासी गांव बाग चम्यार मसेरण सरकाघाट के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है मामले की जांच जारी है।


Author: Daily Himachal News
