डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – कोलकाता के अर्जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को भी प्रदेश में असर देखा गया। बता दें कि बीते शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक आईएमए द्वारा राष्ट्रव्यापी ओपीडी हड़ताल की घोषणा की गई थी। इसके बाद सोमवार को भी हिमाचल मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के अस्पतालों में ओपीडी बंद रही। इसका असर मंडी जिला के विभिन्न संस्थानों में भी देखने को मिला है। हालांकि मरीजों के लिए आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं मौजूद रहीं। अस्पतालों में डॉक्टरों ने परिसर में कोलकाता मामले को लेकर केंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सह- सचिव डॉ. जितेंद्र रूड़की ने कहा कि कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पूरे देश भर में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर अपने कार्य स्थल पर ही सुरक्षित नहीं होंगे तो उनकी सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। उन्होंने मांग की है कि पीड़ित महिला डॉक्टर के मामले में जल्द से जल्द न्याय दिया जाए और डाक्टरों की सुरक्षा को सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।