डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर के बीएसएल थाना पुलिस द्वारा 7 ग्राम चिट्टा के साथ धरा गया आरोपी वीरवार शाम को नागरिक अस्पताल परिसर से भाग गया। जिसे करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दल ने जाल बिछा कर धर दबोचा है। देर शाम को आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी को पुलिस अदालत में पेश करने के लिए लाई थी। इससे पहले उसका मेडिकल कराया जाना था। लेकिन इसी दौरान वह शाम करीब 4 बजे अस्पताल परिसर में पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपी के भागने के बाद उसकी तलाश में साथ आई बीएसएल थाना पुलिस के साथ-साथ सुंदरनगर थाना का दल विभिन्न स्थानों पर आरोपी की तलाश में जुटा गया और उसे पकड़ने में सफल हो गई। गौरतलब है कि सुंदरनगर की बीएसएल थाना पुलिस के दल ने बुधवार को कार (एचपी 52सी/1876) में सवार साहिल शर्मा निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर को 7 ग्राम चिट्टा के साथ हिरासत में लिया था। वीरवार शाम को पुलिस उसे अदालत में पेश करने जा रही थी। इसी दौरान पहले मेडिकल कराने को पुलिस आरोपी को लेकर नागरिक अस्पताल को पहुंची थी। लेकिन इसी दौरान आरोपी मौका पाकर पुलिस को चकमा देकर पुंघ की ओर भाग गया। आरोपी के भागने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और वह आनन फानन में उसकी तलाश में पीछे भागी। इसी दौरान अदालत के साथ सटे सुंदरनगर थाना में भी इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने ही सुंदरनगर थाना का दल भी आरोपी की तलाश को रवाना हो गया है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस भागे गये आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई और उसे हिरासत में लेकर अदालत में देर शाम पेश किया। जहां पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया