डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ध्वाल में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक सोहन लाल ठाकुर ने शिरकत की। मुख्यतिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्या, स्टाफ़ सदस्यों, विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। वार्षिक समारोह में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए समा बांधा। प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन और समस्त स्टाफ़ सदस्यों और अभिभावकों को वार्षिक समारोह के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा की प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश में शिक्षा के ढांचे को और ज्यादा सदृढ़ करने का कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार ने शिक्षा विभाग में तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती और शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में रुकी पदोउन्नति की गई है। इसके साथ साथ प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों में कार्य करते हुए सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सलापड-तत्तापानी सड़क का कार्य भी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दिशानिर्देशों के तहत समय अवधि में पूरा करवाया गया है और इसी सड़क के 11 किलोमीटर के भाग को डबल लेन करने के कार्य को करने के लिए एफसीए क्लियर करवाया है. जल्द ही डबल लेन करने का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ साथ प्रदेश सरकार ने ध्वाल में सतलुज नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य जो पिछली भाजपा सरकार में बंद पड़ा हुआ था उसे फिर से युद्धस्तर पर शुरू करवाया है और इसे भी जल्द ही पूरा करवाते हुए जनता की सेवा में समर्पित किया जाएगा। इस दौरान सोहन लाल ठाकुर ने बच्चों को पुरस्कृत किया और अपनी ओर से 11 हजार की राशि भी भेंट की। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन की मांग पर स्कूल में परीक्षा भवन और स्कूल गेट के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यतिथि के साथ कई गणमान्य लोगों के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।