Search
Close this search box.

Mandi News – उप-मुख्यमंत्री 24 नवंबर को करेंगे राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की अध्यक्षता : केशव नायक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ के द्वारा रविवार 24 नवंबर को नाचन विधानसभा क्षेत्र के तरोट स्थित महामाया मैरिज गार्डन में राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए हिमको फेड के निदेशक केशव नायक ने बताया सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया सम्मेलन प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा और इसमें प्रदेश के प्रमुख सहकार बढ़चढ़ कर शिरकत करेंगे। सम्मेलन में सहकारिताओं की कार्यशैली को कैसे आधुनिक व गुणवत्ता युक्त बनाया जाए जैसे सामयिक विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारी सभाएं अपने 121 वर्ष के इतिहास में अपनी क्षमता प्रमाणित कर चुकी है। वर्तमान में देश में सहकारिता के माध्यम से 12 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार व 154 लाख लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान हुए है। आज के परिवर्तित आर्थिक परिवेश में सम्पूर्ण समाज के संतुलित आर्थिक-सामाजिक विकास के लिए सहकारिताओं व सहकारी विचारधारा को प्रोत्साहित किया जाना नितांत आवश्यक है। इस दृष्टि में सहकारी सम्मेलन और सहकारी सप्ताह सहकारों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। 

इसके उपरांत उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री परिधि गृह मंडी में जल शक्ति, सहकारिता, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति तथा पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!