डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – छोटी काशी मंडी के सबसे पुराने ज्वलेरी विक्रेता रत्न ज्वेलर्स में स्वर्ण उत्सव शुरू हो गया है। मंडी शहर के मोती बाजार स्थित रत्न ज्वेलर्स में नवरात्रों पर शुरू हुआ यह स्वर्ण उत्सव पूरा एक महीना तक जारी रहेगा। 3 अक्तूबर से लेकर 3 नवंबर तक ग्राहक यहां पर आकर स्वर्ण उत्सव के तहत खरीददारी का लाभ उठा सकते हें। रत्न सिंह सर्राफ एंड संज के एमडी राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि स्वर्ण उत्सव में डायमंड, गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी की बहुत सी लेटेस्ट वैरायटी उपलब्ध करवाई गई है। हर खरीद पर ग्राहकों को भारी भरकम डिस्काउंट तो दिया ही जाएगा, साथ ही उन्हें हर खरीद पर एक सुनिश्चित उपहार भी दिया जाएगा, ताकि ग्राहकों का दोहरा फायदा किया जा सके।
राजा सिंह ने बताया कि रत्न सिंह सर्राफ एंड संज हमेशा फेस्विटवल सीजन पर इस बात का प्रयास करता है कि लोगों को हर तबके के लोग बिना किसी संकोच के खरीददारी कर सकें। लोगों की खरीददारी में उनका ज्यादा मुनाफा हो, उसी उद्देश्य से स्वर्ण उत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे एक बार आएं और यहां जो ऑफर दिए जा रहे हैं उसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करें और उसके बाद ही खरीददारी करें। बता दें कि रत्न सिंह सर्राफ एंड संज द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले स्वर्ण उत्सव में खरीददारी को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिलता है। इस वर्ष भी लोग बड़ी संख्या में यहां आकर मिल रहे ऑफर का पूरा लाभ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।