डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह (विशाल वर्मा) : मंडी-कुल्लू हाइवे पर शुक्रवार को पंडोह डैम के समीप सेना का सामान लेकर लेह जा रहा एक टैंकर दुर्घनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सुबह 9:30 बजे पेश आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टेंकर सेना के लिए केरोसिन की सप्लाई लेकर जा रहा था। पंडोह डैम के समीप पहुंचते ही टैंकर नंबर जेके-02 सीए-6337 अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गया। गनीमत यह रही कि ब्यास नदी में पानी की मात्रा ज्यादा नहीं थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हुआ है जिसे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ बीबीएमबी फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया है। हादसे में ट्रक सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गिरने से घायल हो गया है। चालक की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र जोध सिंह निवासी जम्मू और कश्मीर के रूप में हुई है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया की पंडोह पुलिस चौकी को सूचना मिली थी केरोसिन का टैंकर ऊना से लेह तेल लेकर जा रहा था जो पंडोह के समीप हादसे का शिकार हो गया है। उन्होंने बताया की मौके पर पुलिस टीम तैनात हैं और चालक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। मंडी पुलिस थाना सदर ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।