डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – रिवालसर – बाल विकास परियोजना रिवालसर के अंतर्गत वृत कोट में सातवां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत पोषण अभियान के खंड समन्वयक रक्षा भटिया ने पोषण माह, एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पर्यवेक्षिका लता द्वारा गांव में पाए जाने वाले पौष्टिक फलों और सब्जियों की महता को बताया, स्वास्थ्य विभाग से आए हुए सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी सोनिया व वृत प्रयवेक्षिका उर्मिला ने एनीमिया व महिला स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगो द्वारा कार्यक्रम का लुत्फ उठाया गया।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 142