डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेता प्रतिपक्ष रहते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी को लेकर जो बयान दिया था वो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। मौजूदा समय में अब मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं तो ऐसे में भाजपा ने उनको उनके पुराने बयान को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री की जगह ’’चुप मुख्यमंत्री’’ बनकर रह गए हैं। जनहित से जुड़े किसी भी विषय पर मुकेश अग्निहोत्री का कोई बयान नहीं आता। वे सिर्फ अपनी पार्टी के नेताओं के पक्ष में और विपक्ष के नेताओं को कोसने के लिए ही बयान देते हैं। चंदन ने कहा कि पूर्व में जब भाजपा की सराकर थी तो उस वक्त सीमेंट के दाम मात्र 5 रूपए ही बढ़े थे जिसकों लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने तरह-तरह के आरोप सरकार पर लगाए थे। आज उनकी सरकार में सीमेंट के दामों में 25 रूपयों की बढ़ोतरी हुई है और ऐसे में उप मुख्यमंत्री अभी तक इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं।
चंदन पंडित ने कहा कि लोगों को तरह-तरह के लुभावने सपने दिखाकर सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी का अब लोगों को असली चेहरा दिखने लग गया है। कांग्रेस ने यह वादा किया था कि प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। 300 यूनिट देना तो दूर जो पूर्व की भाजपा सरकार ने 125 यूनिट दी थी उसे भी छीन लिया और अब बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का प्रयास कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा।