डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी में चिट्टे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों को नशा तस्करों द्वारा अपना शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने दो युवकों को 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस की आगामी जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम गश्त के दौरान ड्रीम्स कॉलेज खिलड़ा के समीप मौजूद थी। इसी दौरान दो युवक एक बुलेट मोटरसाइकिल नंबर एचपी-31बी-1884 पर मौके पर आकर कॉलेज गेट के आगे खड़ा कर दिया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर मौजूद दोनों युवकों की तलाशी में उनसे 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। आरोपी युवकों की शिनाख्त निखिल पठानिया(22) पुत्र नरेंद्र पाल गांव व डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और युवराज(24) पुत्र किशन चंद निवासी गांव भौण काटली डाकघर कलौहड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का जारी विशेष अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने दो आरोपियों से 6 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।