डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – पंडोह के साथ लगते स्योगी में जारी 7 दिवसीय माता त्रिपुरा बूढ़ी भैरवा मेले के पांचवे दिन भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। पांचवे दिन मेले में अंडर 14 बच्चों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेवन ब्रदर्ज पंडोह, हटौण और बास्ता की टीमों ने भाग लिया। बास्ता टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। मेले के पांचवे दिन पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी गुलजार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि ठेकेदार एवं समाजसेवी पवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गुलजार और पवन ठाकुर ने मेले के बेहतरीन आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई दी और इस दौरान आयोजित की जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं को खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच बताया। कहा कि इन ग्रामीण स्तर पर जो प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं उनमें भाग लेने से ही खिलाड़ियों के मनोबल में बढ़ोतरी होती है और उनमे आगे बढ़ने की लालसा जागृत होती है। इसी तरह एक खिलाड़ी आगे बढ़कर अपने क्षेत्र, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करता है। इसलिए मेलों के दौरान जो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं वे एक तरह से खिलाड़ियों को मंच मुहैया करवाने को सबसे बेहतरीन और सशक्त माध्यम हैं। गुलजार ने मेला कमेटी को अपनी तरफ से 11 हजार जबकि पवन ठाकुर ने 5 हजार की राशि भी प्रदान की। बता दें कि पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात गुलजार अपने जमाने में कबड्डी के जाने-माने खिलाड़ी रह चुके हैं और आज भी कई युवाओं को खिलाड़ी की कोचिंग देने का कार्य करते हैं। वहीं, पांचवे दिन लोगों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया। मेले में आई चारों देवियों के पास दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। लोग कतारों में खड़े होकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यह क्षेत्र के लोगों के लिए इकलौता मौका होता है जब उन्हें अपने क्षेत्र की चारों प्रमुख देवियों के दर्शनों को एक स्थान पर करने का सौभाग्य मिलता है। इसके साथ ही लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी भी की और मेले के दौरान लगे झूले आदि का भी भरपूर आनंद उठाया।इस मोके पर मेला कमेटी अध्यक्षा एवं सियोग प्रधान वीना महंत, उपप्रधान फ़तेह राम एवं मेला कमेटी सदस्यों ने आये हुए मुख्यातिथियो का स्वागत एवं धन्यवाद किया
वीरवार को होगा सीनियर वर्ग क़ी कब्बडी का आयोजन और रात के समय संस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा। इस बार दो सांस्कृतिक संध्याओ का आयोजन किया जा रहा है और 14 तारिक को मेले का समापन बड़ी धूमधाम से किया जायेगा।