Mandi News : मुरारी देवी मंदिर सेवा समिति के आजीवन सदस्यों के लिए केवाईसी अनिवार्य, अंतिम तिथि अब 6 नवम्बर तक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी की बल्ह, सुंदरनगर एवं सरकाघाट विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं पर स्थित प्रसिद्ध माता मुरारी देवी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर सेवा समिति के प्रधान बृजलाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की समिति में कुल 653 आजीवन सदस्य पंजीकृत हैं, लेकिन सक्रिय सदस्य केवल 100 से 150 तक ही हैं। इस कारण पिछले कई वर्षों से जनरल हाउस एवं त्रैवार्षिक चुनावों में आवश्यक दो-तिहाई बहुमत नहीं बन पाता।

समिति की हाल ही में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सभी आजीवन सदस्यों की केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। पहले इसकी अंतिम तिथि 22 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 नवम्बर 2025 कर दिया गया है। बृजलाल ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक सदस्य को डाक के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है और सभी से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि तक मंदिर कार्यालय में आकर अपनी केवाईसी पूर्ण करें, जिससे समिति के कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो सदस्य लगातार तीन आम सभाओं या चुनावों में भाग नहीं लेते, वे आगामी त्रैवार्षिक चुनाव प्रक्रिया या जनरल हाउस में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज :

1. आजीवन सदस्यता आईडी कार्ड (पंजीकृत न. सहित)

2. आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो

3. वर्तमान व्हाट्सएप मोबाइल नंबर

4. मृत सदस्य के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र

5. केवाईसी के बाद नए सदस्यता कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनके बिना किसी को भी चुनाव या सभा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!