
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, मंडी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या), भंगरोटू में स्वच्छ दिवाली-हरित दिवाली विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण-मित्र ढंग से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करना और पटाखों से होने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि दीपावली को हरित और स्वच्छ तरीके से मनाना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वक्ताओं ने पटाखों से परहेज, मिट्टी के दीयों के प्रयोग, प्लास्टिक-मुक्त सजावट और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर रंगोली, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगितायें आयोजित की गईं तथा छात्राओं ने रैली निकालकर प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन बुशारी, रजनीश चौधरी सहित शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहीं।


Author: Daily Himachal News
About The Author
