डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेरचौक – जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डडौर में आढ़ती बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। देर शाम कुछ युवक कुल्हाड़ी लेकर सब्जी व फल आढ़ती की दुकान में घुसे और वहां पर मौजूद पल्लेदार व अन्य काम करने वाले व्यक्ति को जान से मरने की धमकी दी। यह पूरी घटना सब्जी मंडियों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कुल्हाड़ी लेकर अंदर की ओर आ रहा है तथा उसके साथ पीछे से कुछ अन्य युवक आ रहे हैं। आढ़ती पारस फ्रूट कंपनी के मालिक लेख राज ने बताया कि शाम के समय एक युवक अपने साथ कुछ गुंडों को लेकर आया। कुल्हाड़ी को लहराता हुआ सीधा अंदर आकर पल्लेदार को पकड़कर मारने की धमकी दी। इस घटना से सभी फल सब्जी आढ़ती डर के साये में हैं। उन्होंने कहा की यहां कभी भी कोई जाम से मरने की धमकी दे जाए और तेजधार हथियार लेकर मारने लगे तो कोई भी सुरक्षित नहीं। सभी आढ़तियों ने पुलिस व प्रशासन से इस घटनाएं में शामिल लोगों पर सख्त करवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई नही की गई तो इनके हौसले और भी बुलंद होंगे और अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
सब्जी मंडी डडौर के प्रधान महेंद्रपाल ने कहा कि घटना की शिकायत पुलिस थाना बल्ह में करवाई गई है। इन गुंडा तत्वों ने सब्जी मंडी के आढ़ती जितेंद्र के साथ हाथापाई की है जिसमे जितेंद्र को चोटें आई हैं। आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी करवाई की जाए।
आढ़ती डिंपल सैनी ने कहा की बिल की गलतफहमी को लेकर हुई यह घटना गलत है। इस तरह की गुंडागर्दी सही नहीं है। सभी आढ़ती डरे हुए हैं। इस पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए। अगर पुलिस द्वारा उचित करवाई अमल में नहीं लाई गई तो सभी आढ़ती मिलकर हड़ताल पर जाएंगे। हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यहां पर रोजाना लाखों का सब्जी फल का कारोबार होता है। कोई भी गुंडा हथियार लेकर आएगा पर आढ़तियों को लूट लेगा। इस से पहले भी सब्जी मंडियों 6 लाख की चोरी हो चुकी है जिसका आज तक कोई आता पता नही।लगा पाया है।
थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया की सब्जी मंडी में हुई घटना की शिकायत आढ़तियों द्वारा थाना में दर्ज करवाई गई है शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।