
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर थाना पुलिस ने शनिवार को पालमपुर से शिमला जा रही निजी बस में सवार दो महिलाओं को 966 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने पुंघ में हाईवे पर नाका लगा रखा था। इस दौरान पालमपुर से शिमला जा रही निजी बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान रामकली (45) पत्नी शेष राम निवासी गांव शिलाबागी जिला मंडी और चिन्ना (40) पत्नी रशिद निवासी बजौरा जिला कुल्लू के स्वामित्व में 966 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अधीन धारा 20,29 मादक द्रव्य अधिनियम प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया की पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है जांच जारी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
