
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित बीएसएल नहर में धनोटू के समीप एक बैल गिर गया। नहर के तेज बहाव में बैल को बहते देख एक युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। करीब-करीब एक किलोमीटर के दायरे तक युवक बैल को नहर में पकड़ कर तट किनारे लाने के प्रयास में जुटा रहा। इस दौरान जब कुछ लोगों की नजर युवक और बैल पर पड़ी तो वह नहर किनारे से साथ-साथ भागने। इसी बीच कुछ लोग रस्सी भी लेकर आये और बार-बार युवक और बैल की तरफ फेंकते रहें। लेकिन पानी के तेज बहाव में सफलता न मिल पा रही थी। इसी बीच नरेश चौक चौक के समीप दो युवक और नहर किनारे उतर कर बैल को पकडने के लिए शैलेंद्र का साथ देने लगे और उन्होंने बैल के गले में रस्सी भी किसी तरह लपेट दी। लेकिन बैल ने पानी के बहाव के बीच उसे गले से निकाल दिया और बैल नहर से कंट्रोल गेट के नीचे से होते हुए जलाशय के तेज बहाव में पानी में समा गया। लाख कोशिशो के बाद भी बैल को न बचा पाने से वहां मौजूद लोगों में निराशा देखने को मिली। लेकिन बैल को बचाने की कोशिश में नहर के तेज बहाव में करीब एक किलोमीटर तक तैरते रहे बहादुर युवक शैलेंद्र की बहादुरी की हर कोई तारीफ करते दिखा।
वही, स्थानीय लोगों कहना है की बीएसएल नहर में आज तक हजारों की संख्या में पशु और लोग गिर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी बीबीएमबी प्रशासन नहर किनारे बाढ़बंदी नहीं करवा पाया। जिस कारण यह हादसे लगातार पेश आ रहे हैं. उन्होंने बीबीएमबी प्रशासन से आग्रह किया है की जल्द से जल्द नहर किनारे बाढ़बंदी की जाए ताकि हादसों पर लगाम लग सके।


Author: Daily Himachal News
About The Author
