डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी (CID) के साईबर काईम पुलिस स्टेश मध्य खंड मंडी ने 17 लाख की साइबर ठगी मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बीती 25 अगस्त को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य मंडी को ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर जांच शुरू की।
शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत में बताया की उसकी फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी लड़की के साथ दोस्ती हुई और लड़की ने उससे मिलने के लिए भारत आने की बात कही। लड़की ने बताया कि वह दिल्ली पहुंच चुकी है और उसे दिल्ली में कस्टम आफिसर द्वारा विदेशी करंसी के साथ पकड़ लिया है। उसे कस्टम चार्जिज अदा करने होंगे। जिस पर शिकायतकर्ता से लड़की ने कस्टम चार्जिज व विभिन्न प्रकार के चार्जिज के नाम पर 17 लाख रूपये की ठगी की गई। शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच के दौरान पाया की ठगी करने वाली कोई महिला नहीं बल्की एक नाईजिरीयन मुल का व्यक्ति है जिसने फेसबुक पर लड़की के नाम से नकली फेसबुक आईडी बनाई थी और लोंगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। शिकायत मिलने पर साईबर काईम पुलिस थाना मंडी के निरीक्षक संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया जिसमें मुख्य आरक्षी विकेश शामा, आरक्षी हरीश नायक, आरक्षी आशिष पठानिया व आरक्षी चालक पुष्प राज को दिल्ली रवाना किया गया। दिल्ली में साइबर टीम ने दबीश दी तो एक नाईजिरीयन मुल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड भेजा गया है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया की टीम ने नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच जारी है।