
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी युवा कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर द्वारा चिट्टे के खिलाफ ‘जागरूकता रैली’ की शुरुआत सुंदरनगर विधानसभा से की गई, जो सुंदरनगर बस स्टैंड से होते हुए भोजपुर बाजार से महाराणा प्रताप चौक तक निकाली गई। इस अवसर पर निखिल ठाकुर ने कहा कि चिट्टा बहुत ही संवेदनशील मुद्दा हो गया है, पिछले कुछ महीने से चिट्टे की ओवरडोज से अभी तक 24 से ज्यादा युवा साथी अपनी जान गवां चुके है और हर महीने 2 से 3 युवा अपनी जान गवा रहे हैं सबसे ज्यादा स्कूल और कॉलेज के बच्चे इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं, जिससे अभी तक कई घर बर्बाद हो चुके हैं, निखिल ठाकुर ने जनता से सहयोग की मांग की और कहा कि सभी माता पिता अपने बच्चों पर नजर रखें कि वो क्या कर रहे हैं, चिट्टे से लड़ने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है और सभी लोगों को साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना पड़ेगा, ये सिर्फ प्रशासन और सरकार का ही काम नहीं है, ये हम सबका दायित्व बनता है कि इस नशे की महामारी से सब मिलजुल कर लड़े और युवाओं के भविष्य को बचाएं। युवा कांग्रेस ये जागरूकता अभियान हर विधानसभा में करेगी और पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करेगी और कई युवा साथी ऐसे हैं जो नशा छोड़ना चाहते हैं और किसी से बता नहीं सकते वो युवा कांग्रेस जिला मंडी से संपर्क करें।
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तरुण ठाकुर, प्रदेश महासचिव साहिल ठाकुर, सुंदरनगर विधानसभा अध्यक्ष हितेश शर्मा, मंडी सदर अध्यक्ष हमीत जंवाल, बल्ह विधानसभा अध्यक्ष निशांत राव पूर्व जोगिंद्र नगर अध्यक्ष सौरव ठाकुर, जिला महासचिव करण वर्मा सुंदरनगर ब्लॉक अध्यक्ष पवन और महासचिव नेहा शर्मा और इकाई अध्यक्ष अभय, पूर्व अध्यक्ष, मोहित, अनित, अतुल आशुतोष, और चंद्र कौशल, विकी, गौरव निखिल, दिनेश, लक्की, राहुल अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
