Himachal News – दिल्ली में भगवा लहराने के बाद हिमाचल में जश्न का माहौल, भ्रष्टाचारियों को माफ नहीं करती देश‌ की जनता : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश में आकर महिलाओं और लोगों के साथ झूठ बोलने का भुगतान कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा को दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार के साथ करना पड़ा है। इसका अंदाजा कांग्रेस पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार हुई हार से लगाया जा सकता है। यह बात प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने शनिवार को जिला मंडी के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के महाराणा प्रताप चौक पर दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत के बाद आयोजित जश्न के दौरान कही है। संगठनात्मक जिला भाजपा सुंदरनगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ और मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया। राकेश जंवाल ने कहा कि दिल्ली में 27 वर्षों के बाद भाजपा की विधानसभा चुनावों में जीत हुई है। देश‌ की राजधानी दिल्ली को पूर्व 11 वर्षों की केजरीवाल सरकार ने लूटने का काम किया है। दिल्ली की जनता ने इस बार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली चुनाव भाजपा ने जीता है। देश की जनता भ्रष्टाचार को कभी माफ नहीं करती है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम और अन्य बड़े नेता चुनावों में हार गए हैं। राकेश जंवाल ने दिल्ली चुनावों में भाजपा की जीत पर मतदाताओं,पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!