Mandi News – आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने किया ह*मला, तोड़ा दांत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – एसडीएम सदर मंडी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला किया है। इस हमले में उनका एक दांत टूट गया है। घटना सोमवार शाम की है जब बतौर एसडीएम वे विंद्रावणी के पास अवैध खनन कर रहे खनन माफिया पर कार्रवाई करने के लिए ब्यास नदी के तट पर पहुंचे। इस दौरान खनन माफिया एसडीएम सदर को देखकर बौखला गए और उन्होंने एसडीएम सदर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने एसडीएम पर पत्थरों से वार करने की कोशिश भी की। एसडीएम के ड्राइवर ने बीच बचाव किया। खनन माफिया के लोग हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि किसी जोरदार चीज से उनके मुहं पर हमला हुआ जिसकी वजह से उनका एक दांत टूट गया है। घायल अवस्था में उन्हें जोनल अस्पताल मंडी लाया गया जहां पर उन्हें डेंटिस्ट द्वारा उपचार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीसी मंडी रोहित राठौर, एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार और एएसपी मंडी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान यह हमला हुआ है। ओम कांत ठाकुर की हालत अभी स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं किया जाएगा। पुलिस इस मामले पर कार्रवाई कर रही है।

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है। जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!