
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – – जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय नलवाड़ और देवता मेला की थीम इस बार ‘नशा मुक्त सुंदरनगर’ होगी। इसमें राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला 22-28 मार्च और 2 से 6 अप्रैल तक राज्यस्तरीय देवता मेला आयोजित किया जाएगा। इन मेलों के सफल आयोजन को लेकर पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम अमर नेगी ने की। बैठक के दौरान सुंदरनगर में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन को लेकर चिंता प्रकट की गई और युवाओं को इससे होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव व स्वस्थ्य समाज के निर्माण को लेकर जागरुक करने के लिए साल भर मुहिम चलाने का फैसला लिया गया। इसकी शुरुआत सुंदरनगर में आयोजित होने वाले मेलों से की जाएगी। बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि सात दिवसीय राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला में 5 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि उचित माध्यम से उत्तर, पूर्व, पश्चिम तथा पूर्वी राज्यों से कलाकारों को भी मेला में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को लिए बुलाया जाए। इससे प्रदेश की जनता देश के अन्य राज्यों की संस्कृति से रुबरु होगी। वहीं पहली बार नलवाड़ मेला में साईकिलिंग प्रतियोगिता व फैशन-शो भी आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही मेला की सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान पंडाल के चारों ओर कड़ी सुरक्षा और व्यापक स्तर पर लाईटिंग करने का भी निर्णय लिया गया। इससे सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान कोई भी अनहोनी घटना होने से पहले ही रोकी जा सके। बैठक में राज्यस्तरीय देवता मेला को लेकर भी चर्चा हुई। राज्यस्तरीय नलवाड़ व देवता मेला के दौरान गत वर्ष मेला कमेटी की आय और व्यय का ब्योरा देते हुए मेला कमेटी के चेयरमैन अमर नेगी ने बताया कि कमेटी को करीब 1.14 करोड़ की आय और मेला के दौरान कुल एक करोड़ 5 लाख की राशि खर्च की गई।

Author: Daily Himachal News
About The Author
