
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी पुलिस का नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान को एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसके अंतर्गत जिला पुलिस के विशेष दल एसआईयू यूनिट को हेरोइन बरामदगी को लेकर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने जिला मंडी के घुटकर क्षेत्र के गांव ओटा में कमरे में दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से 203.1 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बरामद हेरोइन को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की शिनाख्त सुरज कुमार निवासी सेगला तहसील व डाकघर बागाचनौगी जिला मंडी के तौर पर हुई है। वहीं मामले में बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 12 से 14 लाख तक आंकी जा रही है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ इकोनामिक इन्वेस्टिगेशन अमल में लाई जाएगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
