डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
जहां एक ओर मंडी जिले में जारी मूसलाधार बारिश से त्राहि मची हुई है वहीं कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा इस त्रासदी की घड़ी में भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। ताजा घटनाक्रम में मंडी में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि पंडोह डैम में क्रैक आ गए हैं और डैम कभी भी टूट सकता है। कुछ लोग लारजी डैम के बारे में ऐसी अफवाह फैला रहे हैं, यह बिल्कुल झूठ है। जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि कुल्लू व मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में रात से लगातार बारिश जारी है। इसलिए नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। संभावना है कि पिछले कल 6:30 बजे शाम तक अधिकतम स्तर दरिया का पहुंचा था उतना हो सकता है। मंडी पुलिस ने सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सौलीखड्ड के आसपास घरों में पानी भरने के कारण सावधानी को लेकर खाली करवाया जा रहा है। सागर चंद्र ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को ढूंढा जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।