
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सुंदरनगर इकाई के हुए चुनाव में स्वास्थ्य विभाग के विजय राव को प्रधान और चंदन ठाकुर को महासचिव चुना गया है। चुनाव प्रभारी विक्रांत शर्मा और सह प्रभारी दबे राम की देखरेख में हुए चुनाव में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर सहमति जताई। इसके अतिरिक्त वन विभाग के राजेंद्र सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग के तिलक राज को कोषाध्यक्ष, तकनीकी शिक्षा विभाग के हेमराज, राजस्व विभाग के करम सिंह, जलशक्ति विभाग के पवन कुमार व देशराज, लोनिवि की दोर्जे पल्जोम को उपाध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग के सुरेश कुमार को सह सचिव और स्वास्थ्य विभाग के ही हरि सिंह को मुख्य सलाहकार चुना गया। प्रधान विजय राव ने कहा कि कार्यकारिणी विस्तार में सभी विभागों के कर्मचरियों को स्थान दिया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय वन अधिकारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष शशिपाल शर्मा, जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक रजनीश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
