सुंदरनगर, 04 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सुंदरनगर में राजनीतिक समीकरण बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। वही सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर अपने जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक ठाकुर प्रदेश भाजपा के महामंत्री व स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल पर भी हमलावर हैं. गुरुवार को अभिषेक ठाकुर नें प्रेस मैं जारी एक बयान में हैरानी जताते हुए कहा कि धान और मक्की की फसल खेतों में तैयार है, वहीं विधायक अपने जनसंपर्क अभियान में भीड़ जुटाने के लिए कृषि महकमे के प्लेटफार्म से किसानों को बीज और खाद का वितरण कर रहे हैं। इतना ही नहीं दुघर्टना से संबंधित कंपन्सेट मनी को भी विधायक ही बांट रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विधायक विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही विधायक बोखला चुके हैं। अभिषेक ठाकुर ने कहा कि इस तरह की राजनीति जनता पर नहीं थोपी जानी चाहिए। सुंदरनगर की जनता सब जानती है, अब उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता।
हर हाल में लड़ेंगे चुनाव :अभिषेक ठाकुर
अभिषेक ठाकुर ने कहां की वह आगामी विधानसभा चुनाव सुंदरनगर की जनता के लिए हर हाल में लड़ेंगे. अभिषेक ने कहा कि बीएसएल झील से वाकई में दूषित पेयजल की शहरवासियों को आपूर्ति की जा रही है। हाल ही में पुराना बाजार में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इस पर चिंता जताई है और जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर से मांग की है कि सुंदरनगर की जनता को जो दूषित पानी पिलाया जा रहा है उसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए और किसी अन्य सोर्स से लोगों को पानी की सप्लाई दी जाए।