मंडी, 4 अगस्त : मंडी जिला के दूदर में बीती रात हुए सड़क हादसे में टिपर चालक की मौत हो गई है। घटना बीती रात करीब 10 बजे की बताई जा रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को मंडी से दुदर-मझवाड़ सड़क मार्ग पर तांदी के पास एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसपीटी कट्रक्शन कंपनी पंडोह का यह टिप्पर मझवाड़ से दुदर की ओर आ रहा था और तांदी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। टिप्पर के गहरी खाई में गिरने के कारण रात को किसी ने नहीं देखा। टिप्पर में सवार चालक कैबिन में फंस गया हैं जिससे उसकी मौत हो गई हैं। जब सुबह घटना का पता उपप्रधान ग्राम पंचायत भरौन को चला तो वे मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मृतक चालक की पहचान मेघ सिंह पुत्र प्योरलाल निवास बाखली पंडोह के रूप में हुई हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।