विधायक ओर जनता रहे सजग, हिमाचल प्रदेश में आसान नहीं जुर्म करके भागना, जल्द सच आएगा सामने : सुधीर शर्मा

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला

धर्मशाला के विधायक एवंम पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के दाड़ी मेला मैदान में स्वच्छ जल का अनावरण किया. बिलासपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले के बारे में सवाल पूछा कि इस तरह की घटना कुछ अन्य नेताओं के साथ भी होने की संभावना है सुधीर शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का एक मामला आया उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को भी इस प्रकार की सूचना है कि इस तरह का प्रकरण उनके साथ भी हो सकता है सुधीर शर्मा ने कहा कि इस संर्दभ में उन्होंने डीजीपी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खू को भी सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।

सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांत राज्य में इस तरह की बाते होना सुखद नहीं है सुधीर शर्मा ने कहा कि सभी को सजग रहना जरूरी है क्योंकि हर व्यक्ति के उपर पुलिस द्वारा निगरानी नहीं रखी जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जांच एजेंसियां जल्द ही सचाई का पता लगा लेंगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार का क्राईम करके भाग जाना संभव नहीं हैं सुधीर शर्मा ने पत्रकारों के सवाल पर चुटकी ली और कहा कि मेरे मित्र बहुत हैं ओर इस लिए ऐसा हो रहा होगा हर्ष महाजन के संपर्क साधने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी ने भी अभी तक संपर्क नहीं किया है ओर वर्तमान सरकार के पास पूर्ण बहुमत है इस लिए कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए जिन्हें मनोनित किया है वह ही राज्यसभा जाएंगे कांग्रेस छोड़कर भाजपा पार्टी में जाते हुए प्रदेश ओर देश के नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस पर मंथन करने की अवयश्कता है कांग्रेस के विधायकों का अपनी सरकार के प्रति मुखुर होने की बात पर उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली में ओर गतिशीलता आती है साथ ही विधायक के क्षेत्र की जनता के प्रति उसका दयित्व झलकता है उन्होंने कहा कि प्रदेश ओर देश के चुनावों को एक प्रकार से नहीं देखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!