डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस कार्यक्रम में रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नेरचौक में इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। और स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी, पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल, नाचन विधायक विनोद कुमार व जिला मंडी भाजपा के सभी विधायक नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के सभागार में उपस्थित रहेंगे। निहाल चंद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल हित में हमेशा काम किया है।आज इस सेंटर को खोलने से भी यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस सौगात के लिए मोदी का आभार प्रकट करेंगे।