
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – मंडी : टीम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व मुख्य प्रवक्ता राकेश जंवाल ने बताया की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर आएंगे। 15 दिसंबर यानी आज राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयपुर बिलासपुर पहुंच जाएंगे जहा उनका रात्रि ठहराव रहेगा। 16 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक बिलासपुर में नड्डा का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसके उपरांत वह बिलासपुर से 12:30 बजे सुंदरनगर पहुंचेंगे। सुंदरनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभिनंदन कार्यक्रम एवं रोड़ शो में भाग लेंगे। दोपहर 1:15 बजे जेपी नड्डा जिला सुंदरनगर के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे कार्यालय अवलोकन होगा। और उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद जेपी नड्डा सुंदरनगर से मंडी (मुख्यमंत्री संवाद केन्द्र) सड़क मार्ग से जाएंगे जहां सांय 4:00-5:30 बजे तक वह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रथ यात्रा के माध्यम से जुड़ेंगे। सांय 5:30 बजे जेपी नड्डा कुल्लू के लिए रवाना होंगे और उनका रात्रि ठहराव कुल्लू में ही रहेगा। नड्डा कुल्लू 7:15 बजे पहुचेंगे। और 17 दिसंबर को जेपी नड्डा कुल्लू से दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे। राकेश जंवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की सभी कार्यकर्ता जगत प्रकाश नड्डा के इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग ले।

Author: Daily Himachal News
About The Author











