डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सोशल मीडिया पर हीरो की भूमिका निभाने वाली एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा अपनी डयूटी के मामले में जीरो साबित हुई हैं। यही कारण है कि उन्हें एसडीएम धर्मपुर ने नोटिस जारी किया है और यह पूछा है कि प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों की जा रही है। बता दें कि तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह लोगों को सोशल मीडिया पर परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित जानकारी भी देती हैं और अपने व्यूज या फॉलोअर बढ़ जाने पर उसकी खुशी को भी सांझा करती हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी करती हैं और सामाजिक कुरितियों के प्रति लोगों को सचेत करने में भी अपना योगदान देती हैं। लेकिन ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा एक्टिव हो गई कि वे अपने प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों को भूल गई। जब उन्होंने तसहीलदार संधोल के पद पर अपनी सेवाएं शुरू की थी तो शुरूआती दिनों में दिन रात कार्य करके इलाके के लोगों में अपनी ऐसी छवि बना दी थी कि उनके क्षेत्र में एक दबंग और दमदार महिला अधिकारी का आगमन हुआ है। लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे ओशिन शर्मा इन कार्यों से दूर और सोशल मीडिया के करीब आती हुई नजर आई। यही कारण रहा कि जब डीसी मंडी ने उनके कार्यों की समीक्षा की तो वह संतोषजनक नहीं पाए गए और उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस सिर्फ ओशिन को ही नहीं, अन्य अधिकारियों को भी हुए हैं जारी :
यहां यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि यह नोटिस केवल ओशिन शर्मा को ही जारी नहीं हुआ है बल्कि धर्मपुर उपमंडल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ऐसे नोटिस जारी हुए हैं जिन्होंने अपने कार्यों में देरी की है या लापरवाही बरती है। बीते दिनों डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने धर्मपुर उपमंडल का दौरा करके यहां राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी जिसमें बहुत से अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों में लापरवाही पाई थी। इस संदर्भ में उन्होंने एसडीएम धर्मपुर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के तहत एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने डीसी के निर्देशों पर यह नोटिस जारी किए हैं। इनमें तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा का नाम भी शामिल है। ओशिन शर्मा के कार्यों से भी डीसी मंडी नाखुश नजर आए और इनके कार्यों में बहुत सी त्रुटियां पाई गई जिसके आधार पर ही यह नोटिस जारी हुआ है और अधिकारी से जबाव तलबी की गई है। एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि डीसी मंडी के दौरे के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों में कमी पाई गई थी उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों को लेकर डीसी मंडी पूरी संजीदगी से कार्य कर रहे हैं और इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।