डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश में अब विद्युत उपभोक्ताओं को हिंदी भाषा में बिजली बिल प्राप्त होंगे. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिल पढ़ने और समझने में बहुत आसानी होगी. इससे पहले बिल अंग्रेजी में होने के कारण उपभोक्ताओं को समझने में परेशानी होती थी. वहीं, अब बिजली बिल की स्लिप हिंदी में होने के साथ-साथ पहले वाले बिल के मुकाबले छोटी साइज में होगी. इससे बिजली बिल में कागज की खपत भी कम होगी और बिजली बोर्ड को भी इससे फायदा मिलेगा. अंग्रेजी वाले बिजली बिल में कई चीजें लिखी होती थी, जिससे कई बार बिजली उपभोक्ताओं को बिल पढ़ने और समझने में परेशानी होती थी. वहीं, अब नए बिल में इस बार कई चीजों को हटा दिया गया है।
बिजली बोर्ड मंडल धर्मशाला के अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर ने बताया कि अंग्रेजी भाषा की बजाय बिजली बिल हिंदी में प्रिंट हो रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल समझने में आसानी होगी. वहीं, पुराने बिल के मुकाबले नया वाला बिल का प्रिंट छोटा होगा. इसके कारण बिजली बिल प्रिंट करने में कागज की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में होने के कारण अब उपभोक्ता आसानी से बिजली बिल को पढ़ सकेंगे।