
डेली हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा – सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर कम समय में ज्यादा कमाई के लालच में एक व्यक्ति शातिर ठगों के झांसे में आ गया और करीब 85 लाख रुपये की बड़ी रकम लुटा बैठा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में बैजनाथ के पपरोला निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई 85 लाख रुपये की ठगी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा था इस विज्ञापन में दशांया गया था कि लोगों ने कम समय में अधिक से अधिक पैसे बनाए थे वह भी पहले ट्रेडिंग करता था, जिसके चलते वह भी उनके प्रलोभनों में आ गया। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की 14 विभित्र किस्तों में शातिरों के बैंक अकांउट में 85 लाख रुपये डाले हैं इतनी ज्यादा रकम खाते में डालने के बाद भी जब हाथ में कुछ नहीं आया तो पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
मामले की पुष्टि करते हुए साइबर पुलिस थाना के एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि पपरोला निवासी व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है उन्होंने लोगों से अपील है कि वे ऐसे किसी भी विज्ञापन के लालच में न आए, जिसमें कि पैसों का लेनेदेन हो. उन्होंने लोगों से किसी भी अंजान लिंक को खोलने के साथ किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी और बैंक डिटेल देने न देने को कहा है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
