डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जोगिंदर नगर – मंडी जिला के जोगिंदरनगर से संबंध रखने वाली दो होनहार बेटीयों ने अंतरराष्ट्रीय कल्कि गौरव सम्मान हासिल कर हिमाचल प्रदेश सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों बेटियों में आशवी महज 4 वर्ष की है जबकि मेहवीश की उम्र 9 साल है। उन्हें कल्कि फाउंडेशन द्वारा कल्कि गौरव सम्मान से नवाजा गया है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड है। बेटियों को अवार्ड मिलने के बाद क्षेत्र सहित प्रदेश के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। आशवी व मेहवीश दोनों बहने मॉडल, डांसर, चाइल्ड आर्टिस्ट होने के साथ-साथ हिमाचली संस्कृति को भी हिमाचल और बाहरी राज्यों में प्रमोट कर रही हैं, हाल ही में चंडीगढ़ में हुए एक इवेंट में भी इन दोनों बहनों को बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था।
आपको बता दें मेहवीश मिस इंडिया जूनियर 2023 विजेता है, साथ ही इन्हें हिम आइकन अवार्ड 2024, बेटियां स्माइल अवार्ड, बेस्ट डांसर विजेता होने के साथ-साथ बहुत से अवार्ड, टाइटल व पुरस्कार मिल चुके हैं। तो दूसरी ओर आशवी जो भी बहुत से प्राइस और अवार्ड मिल चुके हैं, इतनी छोटी सी उम्र में ही चंडीगढ़ में पहाड़ी डांसिंग क्वीन का टाइटल भी इन्हें मिल चुका है, इन्हें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भी इवेंट्स में बुलाया जाता है। आशवी को धर्मशाला में हुए स्प्रिंग कार्निवल में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्वर्गीय आरएस बाली द्वारा भी पहली संस्कृत संध्या का मुख्य अतिथि बनाया गया था। विश्व प्रसिद्ध गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा, इशांत भारद्वाज, बहादुर भारद्वाज, काकू राम ठाकुर के साथ-साथ हिमाचल और पंजाब के बहुत से गायक भी आशवी के डांस के कायल हैं। मेहवीश, आशवी और उनके माता-पिता ने भी कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट की पूरी टीम और कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक वरुण रस्तोगी का भी आभार जताया है।