
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – प्रदेश की राजधानी शिमला के शिवकुटी मंदिर में एक युवती से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोप मंदिर के पुजारी पर लगे हैं। शिमला पुलिस ने बालूगंज थाना में पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिमला के ISBT बस अड्डे के साथ लगते शिवकुटी रामनगर मंदिर में शिमला में बी-कॉम की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा पिछले कल (रविवार) को सेवा करने के लिए गई थी। इस दौरान मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद कमोटी ने उससे अश्लील हरकतें की और गंदे-गंदे इशारे किए। युवती के अनुसार मंदिर का पुजारी पहले भी झाड़-फूंक के बहाने भी कई बार हरकतें करता रहा है। पुजारी ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं मंदिर का पुजारी उत्तराखंड के गढ़वाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वह काफी समय से शिवकुटी मंदिर में पुजारी है और वह परिवार के साथ शिमला में रहता है। पुलिस जल्द युवती के बयान कलमबद्ध कर आरोपी पुजारी को पूछताछ के लिए बुलाएगी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया की युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


Author: Daily Himachal News
