डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल के कलाकार वैसे तो हर क्षेत्र में अपने नाम का डंका बजा रहें है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी कलाकार होते है जो अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीते लेते है। इसी कड़ी में मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के सलवाना क्षेत्र के गुड्डी धार से संबंध रखने वाली रजनी ठाकुर ने एक सूक्ष्म गीत महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर शिव चरणों में अर्पित किया है। रजनी पिछले 13 वर्षों से संगीत जगत में मेहनत कर रही है। और भगवान शिव के प्रति विशेष आस्था भी रखती है। रजनी ठाकुर ने बीते 2 तारीख को अपने यूट्यूब चैनल रजनी ठाकुर ऑफिशियल पर हुण वो कतांइजो नस्दा, सूक्ष्म गीत चल चित्र के साथ अपलोड किया है। उन्होंने अपने इस गीत के बारे में कहा कि यदि लोगों का प्यार मेरे गीतों को मिलता रहा तो आगे भी और गीतों पर कार्य कर रहे है जिसे वे जनता के बीच जल्द प्रस्तुत करेंगी।