डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – बालीचौकी
मंडी जिला के उपमंडल बालीचौकी की बालीचौकी सुधराणी सड़क के फागुधार में कार लुड़कने से तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। राहत बचाव कार्यो के लिए प्रशासन की तरफ टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार करीब 12 बजे के आसपास एक आल्टो कार सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही है अचानक फागुधार के पास चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने के कारण कार 500 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। कार की गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे है। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सुचना तुंरत पुलिस विभाग व एंबुलैंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलैंस मौके पर पहुंच गई है। पुुलिस स्थानीय लोंगों की सहायता से शवों को निकालने का कार्य कर रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,083